नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर ए- ब्लॉक इलाके में नालियों का पानी अब सड़कों पर आने लगा हैं. नालियां टूटी-फूटी होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नालियों की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि यहां सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
नालियों से बाहर सड़कों पर आने लगा पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली का पानी गलियों में भरने की वजह से लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि कभी-कभी पानी की मात्रा इतनी बढ़ जाती है कि पानी घरों में आने लगता है. उनका कहना है कि अगर इस समस्या को जल्द ही ठीक नहीं किया गया. तो पूरे इलाके में पानी भर जाएगा.