नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल मोहम्मद अनीस दिल्ली अपने घर पहुंच गए हैं. सोमवार को बीएसएफ के डीआईजी और उड़ीसा के आईजी ने अनीस के घर का दौरा किया और उन्हें आश्वासन दिया कि बीएसएफ परिवार पूरी तरह से उनके साथ है.
इस मौके पर बीएसएफ जवान मो.अनीस ने कहा उनके घर को जलाने वाले नासमझ थे, जो ऐसा कर गए. उन्होंने कहा कि सब लोग मिलजुलकर रहें देश की इमेज खराब न करें.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कांस्टेबल मोहम्मद अनीस का परिवार खजूरी खास की गली नंबर 5 में रहता है. जहां दंगाइयों ने अनीस के मकान समेत न जाने कितने ही मकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. बीएसएफ कांस्टेबल अनीस को ड्यूटी के दौरान ही परिजनों ने फोन करके बताया कि इलाके में हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने उनके मकान को भी जलाकर राख कर दिया.
परिजनों ने अनीस की शादी तय कर दी थी और अगले ही महीने उनकी शादी होने वाली थी. घर मे शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं और परिवार के सभी लोग बेहद खुशी-खुशी अनीस की शादी के लिए खरीदारी कर रहे थे. लेकिन हिंसा के दौरान दंगाइयों ने अनीस के घर को आग लगा दी. गनीमत रही कि अनीस के परिजनों ने इलाके के खराब चल रहे हालात के बाद घर छोड़कर किसी रिश्तेदार के घर शरण ले ली थी.
बीएसएफ ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान