दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC ने की गौतमपुरी वार्ड में डेंगू-चिकनगुनिया जागरूकता अभियान की शुरुआत - गौतमपुरी वार्ड में डेंगू चिकनगुनिया

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के गौतमपुरी वार्ड में सोमवार को डीडीए फ्लैट स्थित समुदाय भवन में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को बताया कि कैसे ये मच्छर जनित बीमारियों हमारी जरा सी लापरवाही के चलते जानलेवा साबित हो जाती है. अभियान के दौरान डीएचओ और नार्थ जोन के चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर फॉगिंग मशीन को इलाके में रवाना किया.

dengue chikungunya awareness drive
डेंगूृृ-चिकनगुनिया जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 1, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 2:14 PM IST

नई दिल्ली:मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए EDMC के शाहदरा नॉर्थ जोन के गौतमपुरी वार्ड में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएचओ और नॉर्थ जोन के चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर फॉगिंग मशीन को इलाके में रवाना किया.

डेंगूृृ-चिकनगुनिया जागरूकता अभियान

डीएचओ शाहदरा डॉ. माधुरी पंत ने कहा कि मच्छर जनित इन बीमारियों से इंसानी जीवन को नुकसान होता है, ऐसे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

लोगों को किया जागरूक


पूर्वी दिल्ली नगर निगम के गौतमपुरी वार्ड में सोमवार को डीडीए फ्लैट स्थित समुदाय भवन में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को बताया कि कैसे ये मच्छर जनित बीमारियों हमारी जरा सी लापरवाही के चलते जानलेवा साबित हो जाती है. अभियान के दौरान ये भी बताया गया कि कैसे डेंगू, चिकनगुनिया जैसी इन घातक बीमारियों से खुद को बचाया जा सकता है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईस्ट एमसीडी के उप महापौर हरि प्रकाश बहादुर, शाहदरा नार्थ जोन के चेयरमैन के.के अग्रवाल, स्वास्थ्य कमेटी की डिप्टी चेयरमैन रीना माहेश्वरी, मंडलाध्यक्ष ज्योति फुलेरिया भी शामिल हुईं.

सफाई में लापरवाही की वजह से ही बीमारियां पनपने हैं

जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ईडीएमसी के उपमहापौर हरि प्रकाश बहादुर ने कहा मच्छर जनित बीमारियों के लिए हमारा पूरी तरह से जागरूक होना जरूरी है. दरअसल अपने आसपास बरती गई सफाई में लापरवाही की वजह से ही बीमारियां पनपने लगती हैं. ऐसे में ये भी जरूरी है कि हम पूरी सावधानी बरतें और अपने आसपास साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें.

इस मौके पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए शाहदरा नॉर्थ जोन की डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर माधुरी पंथ ने कहा कि आज जिस तरह से कोरोना का हाल चल रहा है और हर कोई परेशान है. ऐसे में ये बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम लोग मच्छर जनित बीमारियों को किसी भी हाल में पनपने से रोकें.

फॉगिंग मशीन को हरी झंडी

इसके लिए ये आवश्यक है कि हमें अपने इर्द-गिर्द साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए ईडीएमसी शाहदरा नॉर्थ जोन की तरफ से लगातार फागिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. इस अभियान की शुरुआत आज गौतमपुरी वार्ड में डीडीए फ्लैट एरिया से फॉगिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर की गई है.


कार्यक्रम में मौजूद कीट वैज्ञानिक शालिनी कोहली सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और शंकरलाल कर्दम ने भी मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए उपाय उपस्थित लोगों को बताएं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details