नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस काफी अलर्ट ही गयी है. जिसके चलते पुलिस हर संवेदनशील इलाके में फुट पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च निकाल रही है. इसी क्रम में मोती नगर पुलिस ने भी इलाके में पेट्रोलिंग की, ताकि इलाके में किसी भी प्रकार की अप्रिय घंटना को होने से रोका जा सके.
वहीं पुलिस रात के समय भी अन्य इलाकों में अलर्ट पर है. अलग-अलग जगह जो संवेदनशील इलाकों की गिनती में आता है, वहां पर एसएचओ, इंस्पेक्टर अपने स्टाफ को लगातार ब्रीफ कर रहे हैं. और उन्हें रात में भी अलर्ट मोड पर रख रहे हैं. जिससे कि कोई अंधेरे का फायदा उठाकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके.