नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी जिले में जिस तरह से हिंसक झड़प सामने आई तो अभी तक 46 लोगों की जान जा चुकी है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चार शव को लाया गया है. शव को मोर्चरी में रखा गया है. अहम बात यह है कि अभी तक चारों शव की पहचान नहीं हो सकी है, ऐसे में अस्पताल और पुलिस प्रशासन लगातार शव की पहचान के लिए प्रयास कर रहे हैं.
आरएमएल मोर्चरी में रखे शवों की नहीं हुई पहचान नाली से मिली है चारों बॉडी
गौर करने वाली बात यह है कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लाए गए चार शव नाले में बरामद हुए हैं और ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिंसा चपेट में आए हैं. ऐसे में उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और उनकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल फॉरेंसिक ऑफिसर सचिन त्यागी ने बताया कि अभी हमारे पास चार शव है जिनकी पहचान नहीं हुई है. तीन शव रविवार को लाए गए थे तो वही एक शव सोमवार सुबह आया है.
पोस्टर के माध्यम से कराई जाएगी परिजनों की पहचान
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नाले में शव मिले होने के कारण बॉडी बेहद ही खराब हालत में है. ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल है. ऐसे में शव की पहचान के लिए मोर्चरी के बाहर पोस्टर आदि पहचान के लिए लगाए जाएंगे.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चार शव को मोर्चरी में रखा गया है और लगातार उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक इन शव की पहचान हो पाती है.