नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली सरकार की योजना के तहत बिना राशन कार्ड धारकों को भी अनाज (Delhi Ration Distribution) मिल रहा है. शुरुआती दौर में राशन वितरण के दौरान स्कूलों पर भीड़ देखने को मिल रही थी, लेकिन इन दिनों हालात समान्य होने लगे हैं. जरूरतमंदों को स्कूलों से मामूली औपचारिकता के बाद राशन मिल रहा है.
इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा स्थित स्कूल में बिना राशन कार्ड वालों को राशन बांटा जा रहा है. स्कूल एसएमसी में शामिल रिजवान मसूदी देहलवी ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के बाद राशन दे दिया जाता है. इस दौरान भीड़ भी नहीं लगती है.
चार स्कूलों में राशन खत्म
वहीं द्वारका विधानसभा के चार स्कूलों में राशन खत्म होने की बात की जा रही है. इसी बीच बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय सोंलकी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शालनी दुवा ने कहा कि लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बाद भी जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिल रहे हैं. AAP नेता राजेश यादव ने कहा द्वारका विधानसभा में बिना राशन कार्ड धारकों को चार सरकारी स्कूलों में राशन बांटा जा रहा था. दो-तीन दिन से राशन खत्म हो गया है.