दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो पकड़े गए, एक को लगी गोली - वजीराबाद पुस्ता रोड

22 अक्टूबर की रात लोनी गोल चक्कर के पास दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ (Delhi Police Encounters With Miscreants) दो बदमाशों से हो गई. दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया. दोनों बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दिल्ली पुलिस की हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़
दिल्ली पुलिस की हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़दिल्ली पुलिस की हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़

By

Published : Oct 22, 2022, 10:22 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार का लिया. यह शातिर बदमाश सुबह के समय सब्जी खरीदने वाले व्यापारियों से लूट करते थे. (Robbery from traders who buy vegetables)

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ 22 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे थाना ज्योति नगर क्षेत्र में लोनी गोल चक्कर के पास हुई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया मगर वो नहीं रुके. पुलिस ने उनका पीछा करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लगी. यह शातिर बदमाश थाना एमएस पार्क का बीसी है, जिसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह थाना ज्योति नगर के आईपीसी की धारा 308 के तहत एक मामले में वांटेड था. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो लाइव राउंड, एक सीएमपी, दो खाली कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

दिल्ली पुलिस की हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़

डीसीपी संजय सेन ने बताय कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान शक्ति उर्फ़ सोनू के रूप में हुई है. यह दिल्ली के ज्वाला नगर का रहने वाला है. इसपर कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी का नाम सचिन है. यह दिल्ली अशोक नगर का रहने वाला है. इसपर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें :नोएडा पुलिस ने जन सुविधा केंद्र खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इन अपराधियों ने वजीराबाद पुस्ता रोड अंबेडकर कॉलेज वाली सड़क पर सुबह के समय सब्जी लाने ले जाने वाले व्यापारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. दोनों वहीं शातिर अपराधी है, जिनकी बीती रात पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. बहरहाल पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details