नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार का लिया. यह शातिर बदमाश सुबह के समय सब्जी खरीदने वाले व्यापारियों से लूट करते थे. (Robbery from traders who buy vegetables)
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ 22 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे थाना ज्योति नगर क्षेत्र में लोनी गोल चक्कर के पास हुई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया मगर वो नहीं रुके. पुलिस ने उनका पीछा करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लगी. यह शातिर बदमाश थाना एमएस पार्क का बीसी है, जिसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह थाना ज्योति नगर के आईपीसी की धारा 308 के तहत एक मामले में वांटेड था. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो लाइव राउंड, एक सीएमपी, दो खाली कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
डीसीपी संजय सेन ने बताय कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान शक्ति उर्फ़ सोनू के रूप में हुई है. यह दिल्ली के ज्वाला नगर का रहने वाला है. इसपर कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी का नाम सचिन है. यह दिल्ली अशोक नगर का रहने वाला है. इसपर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.