नई दिल्लीः नारकोटिक्स सेल की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स सप्लायर बिशन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से ढाई किलो हेरोइन बरामद की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ है. पुलिस ने बताया कि पिछले 2 साल से बिशन सिंह चोरी चुपके अवैध रूप से हेरोइन का कारोबार कर रहा था. बिशन सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मुकदमा और भी दर्ज हैं.
5 करोड़ है हेरोइन की कीमत
आपराधिक शाखा नारकोटिक्स के पुलिस उपायुक्त राकेश पंवरिया ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के एसीपी जेएन झा को सूचना मिली कि रोहिणी इलाके में हेरोइन सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद उनकी टीम ने राणा प्रताप गवर्नमेंट स्कूल रिठाला के पास से एक स्कूटी सवार ड्रग्स सप्लायर बिशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से ढाई किलो हेरोइन बरामद हुई है.
जल्द अमीर बनने की चाह
पूछताछ में बिशन सिंह ने बताया कि उसका परिवार शाहदरा में रहता है. जबकि उसका भाई सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी और मादीपुर के इलाकों में झपटमारी करता है. लेकिन बिशन सिंह 1987 में रोहिणी आकर रहने लगा. वह जल्द पैसे कमाने की तरकीब सोचने लगा और उसने सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी के इलाके में मंगत राम के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई करना शुरू कर दिया. जल्द ही बिशन सिंह ने अपना नेटवर्क मजबूत बना लिया और मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली राज्यों में अनवर और परवीन की मदद से ड्रग्स की सप्लाई करने लगा.