दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खजूरी खास पार्षद मनोज त्यागी ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राशन किट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन (lockdown in delhi) लगा हुआ है. इस बीच गरीब और प्रवासी मजदूरों को खाने की दिक्कत न हो. इसे लेकर खजूरी खास वार्ड के निगम पार्षद व पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने 200 लोगों को राशन किट बांटी.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/31-May-2021/11960618_839_11960618_1622436688836.png
जरूरतमंदों के बीच बांटी राशन किट

By

Published : May 31, 2021, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास वार्ड के निगम पार्षद व पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में नेता विपक्ष मनोज त्यागी की तरफ से 200 से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच राशन किट (Ration Kit) का वितरण किया गया. इस मौके पर आप आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे और राशन किट का वितरण किया.

मनोज त्यागी ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राशन किट

मनोज त्यागी ने बताया कि कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र के 1000 से ज्यादा जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को 200 जरूरतमंदों के बीच राशन किट का वितरण (Ration Kit Distribution) किया गया. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी नागरिक इस आपदा में भूखा ना रहे.

ये भी पढ़ें:-JAGO PARTY: दविंदर कौर गीत ने जरूरतमंद परिवारों में वितरित की राशन किट

साथ ही त्यागी ने बताया कि उनकी तरफ तरफ से क्षेत्र में कोरोना जांच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, कोरोना संक्रमित मरीजों तक खाना, दवाई, ऑक्सीमीटर (Oximeter) के साथ ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है.

नेता विपक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी सक्षम है, वह जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं. कोरोना की इस महामारी में एक दूसरे की मदद करें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details