नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप राजधानी में लगातार बढ़ता जा रहा है, दिल्ली के हालात बेकाबू होता देख केंद्र सरकार को इसमें दखल देना पड़ा, राजनीतिक दलों का साफ कहना है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस महामारी से निबटने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से प्रभावित हैं ज की निजी अस्पताल कोरोना का भय दिखाकर आम जनता को लूटने में लगे हुए हैं. केजरीवाल झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को गुमराह करना बंद कर दें, यह समय लोगों की जान बचाने का है राजनीति करने का नहीं.
बता दें कि विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं, हालत यह है कि सरकारी अस्पतालों में दिल्ली वालों को ठीक से उपचार नहीं मिल पा रहा है. वहीं सरकार के दावों से दूर दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के बिगड़ते हालात को देखते हुए अब केंद्र ने हस्तक्षेप किया और दिल्ली की कमान खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली. गृह मंत्री ने न सिर्फ दिल्ली के उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री,चीफ सेक्रेट्री से बैठक करके हालात जाने साथ ही उन्होंने दिल्ली के अस्पताल का भी दौरा करते हुए वहां की स्थिति का आंकलन किया.
दिल्ली के हालात पर नजर बनाए हैं केंद्र
भाजपा किसान मोर्चा (आईटी सेल) के राष्ट्रीय संयोजक वी.के.शर्मा ने कहा कि दिल्ली में वर्तमान की स्थिति बेहद खराब है, वैश्विक महामारी लगातार पैर पसार रही है. मौजूदा हालात बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए सब झूठे साबित हुए, अगर सीएम के पिछले महीने के बयान पर नजर डालें तो उन्होंने कहा था कि दिल्ली में अगर कोरोना स्व जुड़े 30 से 35 हजार केस भी सामने आते हैं तो उनके पास पर्याप्त संख्या में अस्पताल, बेड और स्टॉफ मौजूद है, लेकिन सच्चाई यह है कि जमीनी स्तर पर कुछ नहीं है.