दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के अशोक नगर का पार्क बना कूड़ा घर, गंदगी से लोग परेशान

दिल्ली के अशोक नगर इलाके में पार्क की बदहाली (Garbage problem in Delhi NCR) से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क उनके घरों के सामने हैं और इसकी गंदगी उनके लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. लोगों को उम्मीद है कि इस एमसीडी चुनाव में पार्क की हालत सुधर सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 18, 2022, 1:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के अशोक नगर इलाके के पार्क की बदहाली से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क उनके घरों के सामने हैं और इसकी गंदगी उनके लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. पार्क में जगह-जगह गंदगी का ढ़ेर है. बारिश होने पर कीचड़ जमा हो जाता है. पार्क की दीवारें टूटी हुई हैं, जिससे दिन भर गाय-भैेस आते जाते रहते हैं, ऊपर से इस पार्क के आसपास के रहने वाले लोगों के लिए पार्क पार्किंग (Garbage problem in Delhi NCR) बन गया है. जो जब चाहे अपनी गाड़ी यहां लाकर खड़ी कर देता है, जिसकी वजह से पार्क सिर्फ नाम मात्र का रह गया है. पार्क जैसा इसमें कुछ भी नहीं है.

लोगों का कहना है कि पिछले दो दशक से भी अधिक समय से पार्क की हालत ऐसी है. कुछ समय पहले पार्क के एक हिस्से में इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह ने बैडमिंटन कोर्ट बनवाया था. वहां आस-पास के बच्चे आकर बैडमिंटन खेलते हैं, लेकिन कोर्ट जाने के रास्ते में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोग परेशान हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि विधायक जी ने भरोसा दिलाया है कि जल्दी पार्क में झूले और जिम वाली मशीन लगवा देंगे और दीवार भी ठीक करा देंगे. लेकिन यह कब होगा किसी को पता नहीं है.

अशोक नगर इलाके में पार्कों की बदहाली

ये भी पढ़ें:केजरीवाल और सिसोदिया ने स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए मांगी थी रिश्वत, पत्र के जरिए सुकेश का एक और आरोप

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पार्क पर 2 एजेंसियां अपना दावा करती हैं. पहला एमसीडी और दूसरा डीडीए, लेकिन मेंटेनेंस और रखरखाव का काम कोई नहीं करती. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. लोगों को उम्मीद है कि शायद इस एमसीडी चुनाव के दौरान इस पार्क की हालत सुधर जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details