नई दिल्ली:दिल्ली के अशोक नगर इलाके के पार्क की बदहाली से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क उनके घरों के सामने हैं और इसकी गंदगी उनके लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. पार्क में जगह-जगह गंदगी का ढ़ेर है. बारिश होने पर कीचड़ जमा हो जाता है. पार्क की दीवारें टूटी हुई हैं, जिससे दिन भर गाय-भैेस आते जाते रहते हैं, ऊपर से इस पार्क के आसपास के रहने वाले लोगों के लिए पार्क पार्किंग (Garbage problem in Delhi NCR) बन गया है. जो जब चाहे अपनी गाड़ी यहां लाकर खड़ी कर देता है, जिसकी वजह से पार्क सिर्फ नाम मात्र का रह गया है. पार्क जैसा इसमें कुछ भी नहीं है.
लोगों का कहना है कि पिछले दो दशक से भी अधिक समय से पार्क की हालत ऐसी है. कुछ समय पहले पार्क के एक हिस्से में इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह ने बैडमिंटन कोर्ट बनवाया था. वहां आस-पास के बच्चे आकर बैडमिंटन खेलते हैं, लेकिन कोर्ट जाने के रास्ते में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोग परेशान हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि विधायक जी ने भरोसा दिलाया है कि जल्दी पार्क में झूले और जिम वाली मशीन लगवा देंगे और दीवार भी ठीक करा देंगे. लेकिन यह कब होगा किसी को पता नहीं है.