मिली जानकारी के अनुसार 13 घायल छात्रों में से 4 बच्चों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है. बाकि की हालत भी गंभीर है. बता दें कि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.
भजनपुरा में निर्माणाधीन कोचिंग सेंटर गिरा, 5 की मौत - Bhajanpura
19:10 January 25
5 की मौत
19:02 January 25
CM ने जताया दुख
सीएम केजरीवाल ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है. भगवान सब को सलामत रखे. थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा.
18:12 January 25
3 बच्चे फंसे
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 13 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि 3 के लापता होने की खबर है.
17:47 January 25
मलवे में दबे बच्चे
अभी तक 12 बच्चों को मलवे से निकाला गया है.
17:37 January 25
बचाव कार्य शुरू
नई दिल्ली: भजनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. बिल्डिंग में एक कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था. यहां कुछ छात्रों के फंसे होने की आशंका है. घटनास्थल पर सात फायर यूनिट भेजे गए हैं.