नई दिल्लीः पूर्वी करावल नगर से बीजेपी के निगम पार्षद पुनीत शर्मा ने कोरोना मरीजों को मेडिकल किट बांटी. इसमें कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां और सुरक्षा से संबंधित वस्तुएं शामिल थीं. साथ ही कोरोन मरीजों के परिजनों को जागरूक भी किया गया.
निगम पार्षद पुनीत शर्मा ने कोरोना मरीजों को बांटी मेडिकल किट यह भी पढ़ेंः-शकूर बस्ती में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खाना वितरण
इसी बीच निगम पार्षद पुनीत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सेवा ही संगठन योजना' के तहत मानव सेवा की जा रही है. हम उन मरीजों को मेडिकल किट वितरण कर रहे हैं, जो लोग अपने घर में रहकर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. इस मेडिकल किट में एक भाप की मशीन, गोलियां, सैनिटाइजर और मास्क है.
इस मौके निगम पार्षद ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया. साथ ही स्थानीय लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की, ताकि कोरोना से मिलकर लड़ाई लड़ी जा सके और लोग कोरोना से अपना बचाव कर सके. इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.