दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोपाल राय की मुहिम को आगे बढ़ा रही हैं निगम पार्षद, किया वृक्षारोपण - Delhi government plantation scheme

बाबरपुर विधानसभा से विधायक और मंत्री गोपाल राय की विधानसभा में पेड़ों की मुहिम को उनके निगम पार्षद रेखा त्यागी आगे बढ़ा रही है. निगम पार्षद रेखा त्यागी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यमुना विहार के पास में कई सुगंधित और औषधिवान वृक्ष लगाए.

Councillor Rekha tyagi
पार्षद रेखा त्यागी

By

Published : Jul 25, 2020, 10:52 AM IST

नई दिल्ली:मंत्री गोपाल राय की ओर से शुरू की गई पेड़ लगाओ मुहिम के अतंर्गत बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र वार्ड नंबर 48 ई, सुभाष मोहल्ला के यमुना विहार के सी-12 में निगम पार्षदा रेखा त्यागी के नेतृत्व में पूरे संगठन और स्थानीय लोगों की ओर से वृक्षारोपण किया गया. वृक्ष लगाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

बाबरपुर में वृक्षारोपण


बाबरपुर विधानसभा से विधायक और मंत्री गोपाल राय की विधानसभा में पेड़ों की मुहिम को उनके निगम पार्षद रेखा त्यागी आगे बढ़ा रही है. निगम पार्षद रेखा त्यागी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यमुना विहार के पास में कई सुगंधित और औषधिवान वृक्ष लगाएं.

पार्षद रेखा त्यागी ने कहा है कि गोपाल राय की मुहिम को हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है. ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हैं और प्रकृति को बचाना है. अगर वृक्ष है तो ही हमारा जीवन है. इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और एक व्यक्ति को गोद भी लें.


वृक्षारोपण के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता समेत विजेंद्र चौधरी, बबलू गोस्वामी, राजेश, बहादुर, अलीहसन, सलीमुद्दीन, आर.पी शर्मा ने अपने हाथों से पौधे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details