दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Prem Nagar: जल्द दूर होगी सीवर की समस्या, 500 करोड़ की लागत से हुई शुरुआत

बाहरी दिल्ली (Outer Delhi ) के किराड़ी (Kirari) स्थित प्रेम नगर के लोगों की सीवर की (sewer) समस्या जल्द दूर होगी. यहां पर 500 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन ( sewer line) की शुरुआत हुई.

Construction work of sewer line started in Kirari area in outer Delhi
सीवर लाइन

By

Published : Jun 11, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली :बाहरी दिल्ली (Outer Delhi ) के किराड़ी (Kirari) स्थित प्रेम नगर के लोगों को जल्द ही सीवर (sewer) की समस्या से निजात मिलने वाली है. यहां 500 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है. सीवर लाइन ( sewer line) के बनने के बाद लोगों को सड़क पर बहने वाले गंदे पानी और कचरे की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा.

किराड़ी के प्रेम नगर में सीवर लाइन के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से स्थानीय विधायक ऋतुराज झा (Rituraj Jha) ने इसकी शुरुआत की है.

किराड़ी स्थित प्रेम नगर में सीवर लाइन के निर्माण का कार्य शुरू.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के बाद किराड़ी की स्थिति हुई बदतर, जगह-जगह हुआ जलभराव


500 करोड़ की लागत से बनने वाली सीवर लाइन ( sewer line) और 3 सीवर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए डीडीए से जमीन भी खरीदी गई है. इस सीवर लाइन ( sewer line) के निर्माण कार्य को 2 महीने पहले ही होना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसमे देरी हो गई.

ये भी पढ़ें-'पानी निकालने की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है निगम और केंद्र'

इस सीवर लाइन ( sewer line) के बन जाने से पूरे किराड़ी इलाके से नाले और बारिश के पानी के जमा हो जाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 3 साल का समय लगेगा. विधायक ऋतुराज (Rituraj Jha) ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि उससे भी कम समय मे इसका निर्माण हो जाए.

ये भी पढ़ें-किराड़ी रेलवे फाटक का नहीं हो रहा निर्माण, आंदोलन को मजबूर स्थानीय लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details