नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के कोऑर्डिनेटर राजकुमार इंदौरिया ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं किया, लोगों ने बहकावे में आकर AAP को वोट दे दिया. जनता अब केजरीवाल और BJP दोनों से ही परेशान हैं. आने वाले निगम उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी. इंदौरिया ने रविवार को सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
कांग्रेस पार्टी कोऑर्डिनेटर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक यह भी पढ़ें:-गृह मंत्री अमित शाह के घर धरना देने निकले विधायक संजीव झा किए गए डिटेन
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने निगम उपचुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत कोऑर्डिनेटर राजकुमार इंदौरिया ने पूर्व विधायक चौधरी मतीन निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने पूर्व विधायक और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उप चुनावों के लिए सुझाव दिए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पार्टी के कोऑर्डिनेटर राजकुमार इंदौरिया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित हैं और आने वाले उपचुनाव में जरूर यह सीट विजय होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो केजरीवाल ने कुछ किया ही नहीं है. लोग बहकावे में आ गए और वोट दे दिया. लेकिन अब सभी लोग न केवल केजरीवाल से बल्कि BJP से भी परेशान हैं.
निगम में तनख्वाह नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान
उन्होंने कहा कि आज हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. नगर निगम में तनख्वाह नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान हैं, लेकिन ना तो निगम में सत्ता में बैठी भाजपा और न ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार इसके लिए कुछ कर रही है. राजकुमार इंदौरिया ने कहा कि आज भी ऐसा लगता है, जैसे सीलमपुर में चौधरी मतीन ही विधायक हैं. वही काम कराते हुए दिखाई देते हैं. जबकि AAP के विधायक का कहीं कोई अता-पता नहीं है. लगता है कि जल्दी उनको ढूंढने के लिए लापता के पोस्टर लगाने पड़ेंगे.