नई दिल्ली:आम आदमीपार्टी जोरों शोरों से आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के नेता आए दिन जगह-जगह जाकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं और उनकी समस्याएं जानकर जल्द दूर करने की कवायद में जुट गए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संजय कॉलोनी की झुग्गियों में पहुंचे. इस दौरान तुगलकाबाद विधायक और राघव चड्डा उनके साथ मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी खोई हुई साख को बनाने में जुट गए हैं. 2020 में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल अभी से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने में लग गए हैं और अपने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बना रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी और 40 डिग्री से ऊपर तापमान के बीच केजरीवाल तुगलकाबाद विधानसभा में स्थिति संजय कॉलोनी की झुग्गियों में पहुंचे और डोर टू डोर जाकर लोगों से समस्याएं जानी.