नई दिल्ली: G20 सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने पीडब्ल्यूडी, एमसीडी सहित अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी रोड मेन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से वे कुछ नहीं कर सके. इस दौरान सीलमपुर सब डिवीजन के एसडीएम मौके पर मौजूद रहे.
एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से ब्रह्मपुरी रोड पर अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. इलाके की मुख्य सड़क होने के बावजूद यहां चलना लोगों के लिए दूभर हो गया था. सड़क पर दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों का अतिक्रमण था. इस जानकारी के बाद ब्रह्मपुरी रोड को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का प्लान बनाया गया. जिसमें जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, पुलिस, बीएसईएस सहित अन्य एजेंसियों को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें: तुगलकाबाद किले की करीब 96 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त