दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Action Against Encroachment: ब्रह्मपुरी मेन रोड पर किए गए अतिक्रमण पर चला सिविक एजेंसियों का बुलडोजर

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी मेन रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. टीम में पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, पुलिस, बीएसईएस सहित अन्य एजेंसियां शामिल थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 4:46 PM IST

ब्रह्मपुरी रोड मेन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

नई दिल्ली: G20 सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने पीडब्ल्यूडी, एमसीडी सहित अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी रोड मेन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से वे कुछ नहीं कर सके. इस दौरान सीलमपुर सब डिवीजन के एसडीएम मौके पर मौजूद रहे.

एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से ब्रह्मपुरी रोड पर अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. इलाके की मुख्य सड़क होने के बावजूद यहां चलना लोगों के लिए दूभर हो गया था. सड़क पर दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों का अतिक्रमण था. इस जानकारी के बाद ब्रह्मपुरी रोड को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का प्लान बनाया गया. जिसमें जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, पुलिस, बीएसईएस सहित अन्य एजेंसियों को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: तुगलकाबाद किले की करीब 96 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त

सोमवार को टीम ने ब्रह्मपुरी मेन रोड पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की. जेसीबी की मदद से दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया गया. नालों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया. साथ ही रेहड़ी-पटरी वालों का भी अतिक्रमण हटाया गया. एसडीएम ने बताया कि इस अभियान के तहत ब्रह्मपुरी पुलिया से लेकर घोंडा तक कई किलोमीटर की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया. एसडीएम ने बताया कि इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गए सामानों को भी निगम की टीम ने जब्त किया है.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. उनका कहना है कि यह सड़क इस इलाके की लाइफ लाइन है. इसके बावजूद इस पर जगह-जगह अतिक्रमण हो गया था. जिसकी वजह से इस पर चलना भी मुश्किल हो गया था.

ये भी पढ़ें: ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में निगम ने की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details