नई दिल्ली:केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कौशल मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को संबोधित इस दौरान उत्तर पूर्वी क्षेत्र के चुनाव प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा सहित क्षेत्र के तमाम नेता उपस्थित थे.
'CAA नागरिकता देने वाला कानून'
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि CAA पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को राहत दिलाने वाला कानून है. लेकिन कुछ लोग इस पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह कानून नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने वाला कानून है. दिल्ली की जनता यह बात अच्छी तरह से समझती है.
'दिल्ली के हित के लिए किए काम'
जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में आज जल और वायु प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है. वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण दिल्ली का ट्रैफिक था. जम्मू-कश्मीर, पंजाब,हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहन दिल्ली के बीच से गुजरते थे.
इस समस्या के निदान के लिए हमने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल के तहत रिंग रोड बनाया और इसके लिए हमने 24 सौ करोड़ रुपए खर्च किए. जिसका लाभ दिल्ली को भी मिला. यही नहीं हमने सैकड़ों ऐसे कार्य किए हैं जो दिल्ली वालों के भविष्य के लिए बेहतर होने वाले हैं और आगे भी होते रहेंगे.
'बीजेपी कर सकती है दिल्ली का विकास'
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव दिल्ली के भविष्य का निर्णय करने वाला है. आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया.
इस सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य होने के नाते मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे विभाग द्वारा दिल्ली में 70 हजार करोड़ रुपए का विकास कार्य किया गया है. इसके बावजूद भी दिल्ली में बहुत ज्यादा विकास कार्य करने की आवश्यकता है और यह कार्य केवल बीजेपी की सरकार कर सकती है.