नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी में भी अंदरूनी मतभेद उभर कर सामने आए हैं. पार्टी दंगे में अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है. तो उधर बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस से हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी विधायकों का दल उपराज्यपाल से मिलकर जरूरी कदम उठाने की भी मांग करेगा.
देर रात के बाद नहीं बिगड़े हालात
मंगलवार देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में आने से किसी तरह की हिंसा की सूचना नहीं है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी नेताओं से शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कोशिश करने की अपील की है. साथ ही कहा गया है कि कोई भी नेता ऐसी बात ना करें जिससे भ्रम पैदा हो और लोगों में गलत संदेश जाए.