दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दंगे से बिगड़े हालात को लेकर उपराज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी विधायक - कपिल मिश्रा

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके से शुरू हुआ दंगा पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैल गया और इसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है.

BJP MLA will meet Lt. Governor
उपराज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी विधायक

By

Published : Feb 26, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी में भी अंदरूनी मतभेद उभर कर सामने आए हैं. पार्टी दंगे में अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है. तो उधर बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस से हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी विधायकों का दल उपराज्यपाल से मिलकर जरूरी कदम उठाने की भी मांग करेगा.

उपराज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी विधायक

देर रात के बाद नहीं बिगड़े हालात

मंगलवार देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में आने से किसी तरह की हिंसा की सूचना नहीं है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी नेताओं से शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कोशिश करने की अपील की है. साथ ही कहा गया है कि कोई भी नेता ऐसी बात ना करें जिससे भ्रम पैदा हो और लोगों में गलत संदेश जाए.

कुछ लोग दिल्ली के आम नागरिकों को गुमराह करने में लगे

बीजेपी के विधायक बुधवार को नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलेंगे. वे मांग करेंगे कि दिल्ली में शांति स्थापित करने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दें.

कपिल मिश्रा से बीजेपी नेतृत्व नाराज

जिस तरह पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ कहा कि अगर वह इस दंगे के लिए दोषी है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कपिल मिश्रा ने तीन दिन पहले कहा था की पुलिस तीन दिन में यदि सड़क नहीं खाली कराई तो वह पुलिस की भी नहीं सुनेंगे. उनके इस बयान को लेकर विरोधी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की दबाव बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details