नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस को दी गई डीटीसी बसों को वापस बुला लिया है. इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इसको लेकर बीजेपी विधायक अजय महावर ने वीडियो जारी किया है.
DTC बसें वापस मंगाने पर बीजेपी विधायक नाराज, देखें वीडियो 'सीएम केजरीवाल की दूषित मानसिकता'
उत्तर पूर्वी दिल्ली की घाेंडा विधानसभा से भाजपा के विधायक अजय महावर ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने डीटीसी की 576 बसें जो दिल्ली वासियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ की मिली थीं. उन्हें वापस लेने का फैसला किया है. असल में इस तानाशाही और तुगलकी फैसले के पीछे उनकी दूषित मानसिकता है. उन्होंने कहा कि क्या पुलिस वाले इंसान नहीं है. अगर दिल्ली किसी नरसंहार या किसी और मुसीबत में फंस गई तो कानून की हिफाजत करने वाले यह पुलिस और सीआरपीएफ वाले कैसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएंगे. इसकी चिंता मुख्यमंत्री ने न तो दंगों के समय की और न ही आज कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का यह फैसला पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है और शर्मनाक है.
'दिल्ली पुलिस वापस ले ले केजरीवाल की सुरक्षा'
मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह विधूड़ी की अध्यक्षता में विधायक दल की एक बैठक हुई और सर्व सम्मति से सभी इस फैसले की निंदा करते हैं, भर्त्सना करते हैं. अजय महावर ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस से भी कहते हैं कि अगर दिल्ली सरकार डीटीसी को वापस देने का फैसला नहीं करती है तो दिल्ली पुलिस भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को तुरंत वापस ले ले. आखिर उन्हें भी पता लगना चाहिए कि अपनी सुरक्षा के समय दिल्ली पुलिस को याद करते हैं और जब जनता को जरूरत हो तो आप डीटीसी बस वापस लेकर जनता को मुसीबत में डालना चाहते हैं.
'पंजाब से ज्यादा मोह तो इस्तीफा देकर चले जाएं'
विधायक अजय महावर ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि अगर आपको पंजाब इलेक्शन से इतना ही मोह है और आपके लिए दिल्ली से ज्यादा पंजाब प्राथमिकता पर है तो इस्तीफा देकर पंजाब चले जाइए और वहां चुनाव लड़िए. खुद को सीएम प्रोजेक्ट कीजिए हमें कोई आपत्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड की 155वीं बोर्ड बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
'मुख्यमंत्री जी दिल्ली की जनता को बख्श दो'
अजय महावर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी दिल्ली को बख्श दीजिए, दिल्ली की जनता को बख्श दो, उनकी जान माल की हिफाजत करना आपका धर्म था लोगों ने आपको चुनकर भेजा था. आप सबके मुख्यमंत्री हैं. डीटीसी बस वापस लेने के फैसला लेकर आपने अपराध करने का काम किया है. दिल्ली की जनता आपको कभी माफ करने वाली नहीं है.