नई दिल्लीः केंद्र सरकार के कार्यकाल का एक 1 वर्ष पूरा होने भाजपा अभियान चला रही है और मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बता रही है. इसी कड़ी में विधायक अजय महावर भी इस अभियान से जुड़ गए हैं. अजय महावर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह और जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर आम लोगों से मिल रहे हैं.
भाजपा नेताओं ने भजनपुरा मंडल क्षेत्र के ए ब्लॉक व बी ब्लॉक का दौरा किया और लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए. साथ ही जरूरतमदों को कोरोना से बचने के लिए मास्क भी बांटें. विधायक ने कहा कि हमारा मकसद लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि हर स्थिति में केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी हुई है और हम काम कर रहे हैं.