नई दिल्ली: कोरोना मुश्किल दौर में अग्रणी सेवादार के रूप में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का घाेंडा विधानसभा में सम्मान किया गया. इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सिद्धार्थन और सांसद मनोज तिवारी ने सभी 200 कर्मचारियों को एंटी कोविड किट, जिसमें PPE किट, च्वयनप्राश, वेपोराइजर, काढ़ा, N- 95 मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया.
भाजपा नेताओं ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान इस मौके पर दिल्ली भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा ‘सभी निगम कर्मचारियों को भाजपा दिल्ली प्रदेश की तरफ से वंदन-अभिनन्दन है, क्योंकि आप लोग जिस प्रकार से समाज की सेवा कर रहे हैं और जब हममें से कोई भी सुबह उठ नहीं पता,तब आप घर से उठ कर, अपने परिवार को छोड़ कर, सड़क पर रहते हुए इस कोरोना महामारी में सेवा कर रहे हैं. मैं अपनी पहली प्रार्थना भगवान से करता हूं कि आपका और आपके परिवार का भी स्वास्थ्य ठीक रखे और जिस प्रकार से आप सेवा कर रहे हैं, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी आपका सम्मान करते हैं’.
ये भी पढ़ें:-सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीआर पार्क में गरीबों और जरूरतमंदों को दिया राशन
मनोज तिवारी ने जताया आभार
वहीं सांसद मनोज तिवारी ने कहा मैं आज बहुत सम्मान के साथ ये बात कह रहा हूं कि जो संकल्प विधायक अजय महावर जी ने कोरोना महामारी में कर्मचारियों को PPE-Kit, च्यवनप्राश, वेपराइजर, पोहा व काढ़े, N-95 मास्क, सैनिटाइजर देने का लिया था, उसी को लेकर ये कार्यक्रम हो रहा है. आप सब फ्रंटलाइन वर्कर हैं. मुझे आशा है कि आप सबने केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध वैक्सीन लगवा ली होगी.
ये भी पढ़ें:-पंजाबी बाग: रोजाना 1 हजार जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे बीजेपी कार्यकर्ता
घोंडा दिल्ली विधायक का क्या है कहना
घोंडा दिल्ली विधायक अजय महावर ने कहा केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में गरीबों को दो महीने का राशन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, DRDO और ITBP द्वारा नए बेड्स की व्यवस्था करवाई. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं. कोरोना का दूसरा चरण हम सब के लिए बहुत संकट का समय रहा और उस संकट के समय में आप लोगों ने जमीन पर प्रतिदिन, चाहे घर का कूड़ा हो या कोविड के लिए इस्तेमाल किये मस्क या ग्लव्स हो या डॉक्टरों के द्वारा इस्तेमाल की गई चीजें हो. आपने हर चीज को स्वस्थ परम्परा रखते हुए निगम के जो कर्मचारियों ने मेहनत की है, आप सही मायने में योद्धा हैं, मैं आप सब को प्रणाम करता हूं.
ये भी पढ़ें:-जमरूदपुर गांव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने जरूरतमंदों को बांटा भोजन और राशन
कौन कौन रहा उपस्थित
कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी, उत्तर-पूर्वी जिला सह प्रभारी सतीश गर्ग, उत्तर-पूर्वी जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश धामा, पूनम चौहान, जिला महामंत्री डॉ.यू.के. चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, अर्जुन गुप्ता, योगेंद्र सिंह राजोरा, हरीश शर्मा, बी.सी.वशिष्ठ, नरेंदर बेलवाल, राकेश देवल, वीरेंदर पाल, मंडल अध्यक्ष राजसिंह रज्जु, जितेंद्र भदौरिया, मुकेश गोयल, दिनेश अछवान, निगम के सफाई इंस्पेक्टर रामअवतार शर्मा,सुशील शर्मा, योगराज शर्मा, सतीश कुमार व 200 निगम कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.