नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के संबोधन सुनने के लिए सीलमपुर विधानसभा के गौतमपुरी मंडल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां एक बड़ी स्क्रीन लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून को लेकर कहा कि सरकार हर हाल में किसानों की भलाई चाहती है और किसानों की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए तरह-तरह की कोशिश की जा रही है.
कार्यक्रम के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ना केवल देश के किसानों के लिए चिंतित हैं, बल्कि उनकी भलाई के लिए कई योजनाएं भी ला रहे हैं. वहीं कुछ लोग किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों को शर्म करनी चाहिए कि वह लगातार किसानों को बरगला रहे हैं.