दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'पार्टी छोड़ो या दाढ़ी कटवाओ', BJP के मुस्लिम नेता पर दिल्ली में हमला - bjp muslim leader sajid ali

दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस को शिकायत दी गई है कि इलाके के एक 'बदमाश' ने भाजपा के मुस्लिम नेता को धमकाते हुए कहा, 'या तो वो भाजपा छोड़े या फिर अपनी दाढ़ी कटवा ले.'

बीजेपी के मुस्लिम नेता पर हुआ हमला

By

Published : Nov 22, 2019, 8:34 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में लगने वाले मौजपुर के बजरंग बली मोहल्ले में बीती रात उस समय हंगामा हो गया. जब कुछ बदमाशों ने एक भाजपा नेता के घर जाकर उसे धमकाते हुए कहा, 'या तो वो भाजपा छोड़े या फिर अपनी दाढ़ी को कटवा ले.'

बीजेपी के मुस्लिम नेता पर हुआ हमला

साथ ही बदमाशों ने कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. आरोप है कि उसके बाद हमलावर युवक हंगामा और गाली-गलौज करते हुए वहां से फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित भाजपा नेता ने इस बाबत जाफराबाद पुलिस को भी शिकायत दी है. साथ ही अपने नेताओं को भी इस पूरी घटना से अवगत करा दिया है.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं साजिद
जानकारी के मुताबिक जाफराबाद थाना के अंतर्गत बजरंग बली मोहल्ला मौजपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाले साजिद अली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा में उत्तर पूर्वी जिले में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में वह पार्टी के लिए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उतना ही नहीं वह जिले के साथ ही प्रदेश और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहते हैं.

स्थानीय निवासियों ने इस घटना को पूरी तरह गलत बताया

'पीएम मोदी और पार्टी को दी गालियां'
पीड़ित साजिद अली ने बताया कि देर रात के समय जब गली मोहल्ले के लोग सो गए थे. तब साजिद घर के लिए कुछ सामान खरीदकर लौट रहे थे, उसी दौरान उनके ही इलाके में रहने वाला आपराधिक प्रवृति का मोहम्मद आदिल उर्फ सोनू अपने कुछ साथियों के साथ उनकी गली में पहुंचा और उनके साथ कहासुनी करते हुए गाली गलौज करने लगा. उन्होंने सोनू को काफी समझाने की भी कोशिश की, लेकिन आरोप है कि सोनू ने उन्हें गाली गलौज करते हुए धमकाना भी शुरू कर दिया. उन्होंने न केवल साजिद को गालियां दी बल्कि पार्टी, प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे बड़े नेताओं के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

दाढ़ी कटवाने की दी धमकी
आरोप है कि आरोपी साजिद से गाली-गलौज करते हुए उनके घर के सामने पहुंच गए तब तक गली के बहुत से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये थे, साजिद के मुताबिक आरोपियों ने न केवल उन्हें और उनकी पार्टी और नेताओं को बुरा भला कहा बल्कि उन्हें यह कहते हुए भी धमकाया की या तो वह भाजपा छोड़े या फिर अपनी दाढ़ी को कटवा ले. आरोप है कि हमलावर ऐसा नहीं करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी देकर वहां से चले गए.

पुलिस को दी पूरी जानकारी
भाजपा नेता साजिद अली ने बताया कि जिस ढंग से उनपर इस तरह से अचानक यह हमला किया गया है. उससे उनका परिवार बुरी तरह से डर गया है. हालांकि उन्होंने रात में ही इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी और संबंधित पार्टी नेताओं को भो इस घटना से अवगत कराया. साजिद अली ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं. वह इसी तरह से निःस्वार्थ, निडरता और कर्मठता से पार्टी और देश की एकता अखंडता के लिए काम करते रहेंगे.

मुस्लिमों को भाजपा शामिल कराने से चिढ़ा था आरोपी
भाजपा नेता साजिद अली ने बताया कि उन्होंने हाल ही में इलाके के बहुत से मुस्लिम नौजवानों को प्रदेश कार्यालय में जाकर भाजपा में शामिल कराया था. उसी बात से क्षेत्र के बहुत से लोग उनसे चिढ़े हुए हैं. उन्हें आशंका है कि इसी तरह के किसी और के भड़काने पर आरोपी ने उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details