नई दिल्ली:चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के 22 आम आदमी पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की. कुलदीप भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली की मौजूदगी में सैंकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. राजीव भवन में आयोजित सभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, भीष्म शर्मा, विपिन शर्मा, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर व पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भी मौजूद रहे.
दो पार्टियों के झगड़े में रुका विकास:इस दौरानलवली ने कहा कि आप और भाजपा दोनों ही दलों ने दिल्ली को ठगा है. दिल्ली के विकास में दोनों दलों की कोई रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आए दिन भाजपा व आप के झगड़े होते रहते हैं. इससे दिल्ली के विकास में काफी रुकावट आई है और बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट भी रुके हैं.
उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा केवल समाज में नफरत फैलाना है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार विकास कार्य न होने का ठीकरा भाजपा पर फोड़कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश है और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. लवली ने शामिल होने वाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया.