दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

समयपुर बादली के एकता अपार्टमेंट में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, पुलिस जांच जारी - चाकू से गोद कर हत्या

Delhi Crime: बाहरी उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकता अपार्टमेंट में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. युवक के जानकार पर ही हत्या का आरोप लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 9:16 PM IST

एकता अपार्टमेंट में युवक की चाकू से गोद कर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लोग मामूली सी कहासुनी में एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं. ताजा मामला दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके से सामने आया है. जहां सीरसपुर गांव के एकता अपार्टमेंट में रहने वाला गुरप्रीत(25) रविवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी में बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा था.

जहां अचानक से दूसरे पक्ष द्वारा गुरप्रीत के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. गुरप्रीत को कई चाकू लगे जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में ईरानी युवती की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

गुरप्रीत के परिजनों का आरोप है कि गुरप्रीत अपनी नौकरी से घर वापस आ रहा था. वह दो पक्षों के बीच किसी कहासुनी के बाद समझौते के लिए वहां पहुंचा था. वहां दूसरे पक्ष के 7-8 की संख्या में हमलावरों ने उसको चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई. गुरप्रीत और उसके परिजनों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि किसी विवाद में बीच-बचाव करना उसके लिए इतना भारी होगा कि वह कभी वापस नहीं लौटेगा.

इस तरह की वारदातें दिल्ली में पहले भी कई बार देखी गई हैं जहां दो लोगों के बीच के झगड़े को सुलझाने गया व्यक्ति ही बदमाशों का शिकार हो जाता है. समय पर बादली थाना पुलिस ने गुरप्रीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एकतरफा प्यार से परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम, आशिक को घर बुलाकर जिंदा जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details