नई दिल्ली:राजधानी के नरेला स्थित हरिश्चंद्र अस्पताल में लिफ्ट का काम करते हुए एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. लापरवाही का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
लिफ्ट में काम करने के दौरान गिरा मजदूर, मौत
अमन की गंभीर हालत देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मजदूरों की मानें तो ठेकेदार ने काम करते वक्त मजदूरों को किसी तरीके का सुरक्षा उपकरण नहीं दिया था.
लिफ्ट लगाने का कर रहा था काम
बता दें कि इमारत में इन दिनों लिफ्ट लगाने का काम चल रहा था. इसके लिए एक ठेकेदार को अनुबंधित किया गया था. अमन भी ठेकेदार के साथ लिफ्ट लगाने का काम कर रहा था.
परिवार को दी गई जानकारी
अमन की गंभीर हालत देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मजदूरों की मानें तो ठेकेदार ने काम करते वक्त मजदूरों को किसी तरीके का सुरक्षा उपकरण नहीं दिया था. जिसकी वजह से लोहे का टुकड़ा सीधा अमन के सिर पर गिर गया. मृतक अमन मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. मृतक के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई.