दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी: हिरंकी पुलिस चौकी से जगतपुर तक रोड के चौड़ीकरण का काम शुरू - हिरंकी पुलिस चौकी से जगतपुर तक रोड का चौड़ीकरण

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में जनता को अब ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा. दिल्ली सरकार ने यमुना पुस्ते का चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है. विधायक संजीव झा ने इस कार्य का उद्घाटन किया.

Work on widening of road from Hiranki police post to Jagatpur
हिरंकी पुलिस चौकी से जगतपुर तक रोड का चौड़ीकरण का कार्य शुरू

By

Published : Feb 7, 2021, 7:50 PM IST

नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा में जनता ट्रैफिक जाम की वजह से काफी परेशान है. कुछ लोग तो बुराड़ी छोड़कर दूसरे इलाके में जाकर रहने पर मजबूर थे. बुराड़ी में जाम की समस्या से लोग काफी प्रभावित हो रहे थे. अब इस जाम की समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार ने यमुना पुस्ते का चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है. विधायक संजीव झा ने चौड़ीकरण के कार्य का उद्घाटन किया.

हिरंकी पुलिस चौकी से जगतपुर तक रोड का चौड़ीकरण का कार्य शुरू

लोगों को सम्सया से मिलेगी निजात

बुराड़ी विधानसभा को जाम मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने हिरंकी पुलिस चौकी से जगतपुर तक इस पुस्ता रोड़ का चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है . जिसका आज यहां के स्थानीय विधायक संजीव झा ने नारियल तोड़कर सड़क का उद्घाटन किया. साथ ही कहा कि अब बुराड़ी के लोगों को इस जाम की समस्या से निजात मिलेगी, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान थे और घंटो घंटो जाम में फंसे रहते थे.

40 करोड़ की लागत से रोड का चौड़ीकरण

40 करोड़ की लागत से इस पुस्ता रोड का चौड़ीकरण होगा. यह करीब 1 साल में तैयार होगा और यह पुस्ता रोड 40 फुट चौड़ा और करीब 4 फीट ऊंचा बनेगा. वहीं इस सड़क के दोनों तरफ लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे इस पुस्ता रोड़ पर रात के समय भी आने-जाने में किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.

हिरंकी पुलिस चौकी से जगत पुर तक इस रोड का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन आने वाले कुछ महीने बुराड़ी के लोगों को काफी समस्या भरे काटने पड़ सकते हैं क्योंकि बुराड़ी के संतनगर में मार्केट के सामने बहुत ज्यादा जाम लगता है. वाहन चालक जाम से बचने के लिए ज्यादातर इस यमुना पुस्ता का इस्तेमाल करते हैं. अब इस पुस्ता रोड का काम शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत की खबर का असर, 3 साल से जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण शुरू

बाढ़ का खतरा भी होगा कम
फिलहाल जब इस सड़क के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य पूरा होगा, तब बुराड़ी की जाम की समस्या दूर हो जाएगी और दूसरा फायदा यहां पर ये भी होगा कि जो यमुना नदी है, वह बहुत नजदीक है और यमुना नदी का ये पुस्ता है जोकि बनने के बाद यह पुस्ता भी मजबूत हो जाएगा. जिससे जब यमुना नदी का जल स्तर बढ़ता था तो बुराड़ी और इसके आसपास के गांव में बाढ़ का खतरा मंडराता रहता था, वह भी अब नहीं रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details