दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मातम में बदला शादी का जश्न, समारोह में गोली लगने से महिला की मौत

शादी समारोह में हथियार लेकर चलना आम बात हो गई है. शादी की खुशी में फ़ायरीग तो कभी मामूली झगड़े में फायरिंग हो जाती है. दिल्ली के मंगोल पूरी थाना इलाके में शादी समारोह में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई.

DJ को लेकर हुआ विवाद

By

Published : Mar 2, 2019, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: मंगोल पूरी में शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक वारदात मंगोल पूरी स्थित रामलीला ग्राउंड में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला दूल्हे की सगी मौसी थी.

DJ को लेकर हुआ विवाद

DJ को लेकर हुआ विवाद
दूल्हे के परिजन ने बताया कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे बारात में सुनीता आई थी. बारात दिल्ली के शाहदरा से मंगोल पूरी आई थी. और महिला भी शाहदरा इलाके में ही अपने परिवार के साथ रहती थी. बारात में आने के बाद उसके पति से DJ पर कुछ युवकों का विवाद हो गया. थोड़ी देर बाद 3-4 युवक आये और उसके पति से झगड़ा करने लगे. उनमें से एक ने महिला के पति पर गोली चला दी जो पास खड़ी सुनीता के सिर में लग गयी. आनन फानन में महिला को अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. दोनों सगे भाई मंगोल पूरी के ही रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details