नई दिल्लीः अशोक विहार थाना पुलिस ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी ने सुबह अचानक से मौत की खबर पर फूट-फूट कर रोने का नाटक भी किया, लेकिन जब पुलिस की जांच में आरोपी पत्नी और उसके आशिक का नाम सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.
अशोक विहारः पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या - Husband murdered
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिलहाल हत्या की आरोपी पत्नी और आशिक दोनों सलाखों के पीछे हैं.
शरत नाम का व्यक्ति परविार के साथ जेलर वाला बाग इलाके में रहता था. वह मूलरूप से उड़ीसा का रहने वाला था. शरत घर के पास एक परचून की दुकान चलाता था और उसके दोनों बच्चे अपने मामा के पास रह रहे हैं. वहीं इलाके में संजय नाम का व्यक्ति रहता था. जिसकी शरत की पत्नी से दोस्ती हो गई, दोनों अक्सर मिलते थे.
इसी बात को लेकर शरद और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे. मामला इस कदर बढ़ गया कि महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की गला दबा कर बेरहमी से हत्या कर दी. शुरुआती जांच में पुलिस इस पूरे पहलू को किसी और तरीके से देख रही थी. जब जांच के दौरान महिला और उसके आशिक की बात सामने आई तो, पुलिस ने सख्ती से दोनों से पूछताछ की. दोनों के बयान अलग-अलग मिले. साथ ही जब सख्ती से पूछताछ की गई तो, महिला टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों सलाखों के पीछे है.