दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2 दिन की बच्ची को भिखारी की झोली में डालकर फरार हुई महिलाएं - महिलाएं फरार

दिल्ली में दो महिलाएं नवजात बच्ची को झंडेवालान मंदिर के पास बैठे भिखारी की झोली में डालकर फरार हो गईं

2 महिलाओं ने नवजात बच्चे को भिखारी की झोली में डाला, etv bharat

By

Published : Sep 1, 2019, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑटो से आई दो महिलाए झंडेवालान मंदिर के सामने बैठने वाले एक भिखारी की झोली में नवजात बच्ची को डालकर उसी ऑटो से फरार हो गई. पुलिस ने तत्काल बच्ची को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया है.

नवजात को भिखारी की झोली में डालकर महिलाएं हुई फरार

बच्ची को भिखारी की झोली में डाला
शाम 5 बजे झंडेवालान मंदिर में सड़क किनारे बैठने वाले भिखारियों के पास आकर एक ऑटो रुका.
जिसमे से दो महिलाओं ने अपना चेहरा ढक रखा था उनमें से एक महिला ने अपनी गोद में बच्ची को लेकर एक भिखारी के पास पहुंची. भिखारी को लगा कि महिला उसे भीख देने उसके पास आई है.

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता महिला ने बच्ची को भिखारी की झोली में डाल दिया और फिर दोनों उसी ऑटो में बैठकर फरार हो गये.

जैसे ही इसकी सूचना वहां गश्त कर रहे कांस्टेबल बिट्टू को मिली वो वहां पर पहुंच गया. उसने तत्काल इसकी सूचना एसएचओ पहाडग़ंज सुनील चौहान को दी.

बच्ची की उम्र दो दिन
एसएचओ के निर्देश पर कांस्टेबल बच्ची को मेडिकल के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया.
मेडिकल जांच में बच्ची की उम्र एक से दो दिन होने का पता चला है और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.
पुलिस तत्काल बच्ची को छोड़ कर जाने वाली महिलाओं की पहचान और तलाश पर जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details