नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पीएस मंडावली क्षेत्र में डकैती, स्नैचिंग और चोरी के मामलों की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक टीम बनाई गई जो कि प्रशांत कुमार से इंस्पायर है. इस टीम में पुलिस स्टेशन के एसीपी, एसआई, एसएचओ को भी शामिल किया गया था. जिसने लगातार काम करते हुए स्नैचिंग और चोरी के मामलों पर काफी हद तक रोक लगाई है.
इसी कड़ी में 27 मई को लगभग 07:20 बजे एएसआई शाहजुद्दीन, एएसआई देवेंद्र सिंह, एचसी सचिन, एचसी प्रेम पाल गश्त के लिए नरवाना रोड पर मौजूद थे. तभी वहां पर एक अपाचे मोटरसाइकिल देखी गई जिस पर दो व्यक्ति बैठकर मदर डेयरी की तरफ से नरवाना रोड की तरफ आ रहे थे. पुलिस को देखते ही उन्होंने यू टर्न लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें मौके से ही पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनसे मोटर साईकिल के कागजात के बारे में पूछा तो वह उसका उत्तर नहीं दे सके. जब पुलिस द्वारा गहन पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि वह अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की है. जिसके चोरी होने की एफआईआर गीता कालोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज है.
चोरी के फोन बरामद