दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्यार में इंकार पाने पर की थी हत्या, फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार

पश्चिमी जिले के क्राइम ब्रांच टीम ने 2020 में हुए हत्याकांड में फरार दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रोहिणी कोर्ट इसी मामले में आठ आरोपियों को पहले ही अपराधी घोषित कर चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली में हत्या का आरोप गिरफ्तार
दिल्ली में हत्या का आरोप गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2022, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी जिले के क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों हत्या और दंगा भड़काने के आरोप में फरार चल रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दोनों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित और राहुल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चक्कर में दोनों ने वर्ष 2020 में एक सैदर नाम के युवक की हत्या कर दी थी.

जानकारी के अनुसार अंकित नाम का एक लड़क किसी लड़की से प्यार करता था. इसी लड़की से सैदर नाम का लड़का भी प्यार करता था. यह बात जब अंकित को मालूम पड़ी तो उसने लड़की को दोनों में से किसी एक को चुनने को कहा. ऐसे में लड़की ने अंकित को मनाकर सैदर को चुन लिया. यह बात अंकित को नागवार गुजरी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर सैदर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. रेहान नाम के एक व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें दस लोगों को नामजद बनाया गया. उस दौरान आठ की गिरफ्तारी हो गई थी.

लेकिन दो आरोपी राहुल और रोहित भागने में सफल हो गए थे. पुलिस के अनुसार दोनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और पंजाब के कुछ इलाकों में अलग-अलग समय में छिप रहे और लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते हैं. कभी-कभी यह दोनों अपने परिवार से मिलने के लिए दिल्ली भी आते हैं. इसी बीच पश्चिमी जिले के क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना मिली को दोनों फरार आरोपी अपने परिवार से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं. ऐसे में दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details