नई दिल्ली:आदर्श नगर थाना इलाके के लाल बाग में युवती से दोस्ती को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. दोनों गुटों की तरफ से बदमाशों ने फायरिंग और चाकूबाजी की गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए हैं. आदर्श नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया है.
जानकारी के अनुसार, लाल बाग में अमर और 17 वर्षीय नाबालिग का एक युवती से दोस्ती को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि रविवार देर रात अमर अपने घर पर दोस्तों के साथ खड़ा था. तभी नाबालिग अपने दोस्तों के साथ आया. उसमें अमर पर फायरिंग कर दी, लेकिन गोली पेट को छूते हुए गुजर गई. इसके बाद अमर और उसके साथियों ने चाकू से नाबालिग और उसके साथ आए लोगों पर हमला कर दिया. यह झड़प मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान अल्ताफ को चाकू से चार वार लगे. सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घायल अमर और सुल्तान को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया.