नई दिल्ली:दिल्ली केबापरोला और बक्करवाला के रहने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से स्कूटी और बाइक चोरी करके कई थानों की पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इन लोगों ने एक-दो नहीं बल्कि 5 बाइक और स्कूटी चुरा रखी थी. इस चोरी की वारदात को द्वारका के बिंदापुर, जाफरपुर कला थाना, पश्चिमी जिले के विकासपुरी और बाहरी जिले के पश्चिम विहार वेस्ट थाना से की थी.
जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, विकास यादव, हेड कांस्टेबल सोनू, जगत, वरुण और कांस्टेबल अरविंद की टीम लगातार दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. जहां-जहां पर वारदात हुई थी, वहां के रूट को चेक किया गया और कई किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के बाद आखिरकार इन दोनों के बारे में हेड कांस्टेबल राजेश को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला.
दो दोस्त ऑटो लिफ्टर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार सुत्रों के हवाले से मिली सूचना के बाद उत्तम नगर के सफेदा पार्क के पास ट्रैप लगा कर इन दोनों को पकड़ा गया. पूछताछ पर एक की पहचान नीरज और उसके दोस्त की अर्जुन के रूप में हुई है. दोनों पर पहले से ही चोरी और स्नैचिंग के 18 मामले दर्ज हैं. जिस स्कूटी से ये दोनों पार्क में आए थे, वह बिंदापुर इलाके से चुराई गई थी. उन से पूछताछ के बाद चार और स्कूटी-मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:हथियार लेकर घूम रहे बदमाश को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, दबदबा बनाने की थी चाहत
पुलिस से पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए इन्हें अलग-अलग स्कूटी और मोटरसाइकिल की जरूरत होती थी, इसीलिए यह अलग-अलग इलाकों से टू व्हीलर चुराते थे और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद वाहन को छुपाकर रख देते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप