नई दिल्लीः लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली सरकार समेत कई राज्य सरकारों की ओर से शराब की दुकानों को खोले जाने के निर्णय को CAT ने निंदनीय बताया है. CAT ने वर्तमान परिस्थितियों में बेहद निंदनीय बताते हुए व्यापारी संगठन CAT ने इसका पुरजोर विरोध किया है. कैट का कहना है कि इस तरह के निर्णय से लॉकडाउन का मूल उद्देश्य ही ध्वस्त हो जाएगा.
व्यापारी संगठन CAT ने शराब की दुकानें खोले जाने का किया विरोध
सरकारों द्वारा शराब की दुकानों को खोले जाने के निर्णय का व्यापारी संगठन CAT ने विरोध किया है. कैट का कहना है कि इस तरह के निर्णय से लॉकडाउन का मूल उद्देश्य ही ध्वस्त हो जाएगा. साथ ही देश के व्यापारियों के साथ बेहद अन्याय होगा.
दूसरी ओर यह दिल्ली सहित देश के व्यापारियों के साथ बेहद अन्याय होगा. क्योंकि सभी व्यापारियों को कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से व्यापार पूरी तरह बंद है. CAT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने विभिन्न राज्य सरकारों ओर दिल्ली सरकार के शराब की दुकानों को खोले जाने की कड़ी निंदा की है.
प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देश आज कोरोना के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में शराब की दुकानों को खोला जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों ने केवल राजस्व प्राप्त करने के लिए इन दुकानों को खोला है. जिससे यह साफ स्पष्ट होता है कि सरकारों को लोगों के स्वास्थ्य की बजाय अपने राजस्व की अधिक चिंता है.