नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सड़क किनारे मिली रजाई से लिपटी लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी में से एक ई रिक्शा चालक है. उसने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय शहजाद 36 वर्षीय ताहिर के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि वेलकम थाना क्षेत्र के पश्चिम गोरख पार्क समुदाय केंद्र के पास लाश सड़क किनारे रजाई के नीचे पड़ी मिली थी. उसके शरीर पर चाकुओं के गहरे जख्म है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की गई है. जांच के दौरान युवक की पहचान 26 वर्षीय विजय के तौर पर हुई, वह सीलमपुर के गली नंबर 9 का रहने वाला था. उसके माता-पिता का निधन हो गया है. उसकी तीन बहनें हैं. उसकी शादी करीब 3 साल पहले हुई थी. वह वर्तमान में बेरोजगार था और उसे पैसे के लिए अपनी बहनों पर निर्भर था. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि विजय सोमवार रात लगभग 11:29 बजे घटनास्थल पर पहुंचा था. रजाई के नीचे लेटने से पहले वह अलग-अलग स्थानों पर बैठा रहा.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में अस्पताल के बाहर खड़ी कैब से मिली लाश, 16 दिसंबर से था लापता