दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महज 400 रुपए और मोबाइल लूटने के लिए ले ली युवक की जान, ई रिक्शा चालक साथी सहित गिरफ्तार

Two arrested in loot & murder case: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी दोस्त हैं और ई रिक्शा चालक हैं. इन्होंने युवक की हत्या महज उससे लूटे गए 400 रुपए और मोबाइल का विरोध करने पर कर दी थी.

लूट और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार ,सुलझी मर्डर मिस्ट्री
लूट और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार ,सुलझी मर्डर मिस्ट्री

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सड़क किनारे मिली रजाई से लिपटी लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी में से एक ई रिक्शा चालक है. उसने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय शहजाद 36 वर्षीय ताहिर के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि वेलकम थाना क्षेत्र के पश्चिम गोरख पार्क समुदाय केंद्र के पास लाश सड़क किनारे रजाई के नीचे पड़ी मिली थी. उसके शरीर पर चाकुओं के गहरे जख्म है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की गई है. जांच के दौरान युवक की पहचान 26 वर्षीय विजय के तौर पर हुई, वह सीलमपुर के गली नंबर 9 का रहने वाला था. उसके माता-पिता का निधन हो गया है. उसकी तीन बहनें हैं. उसकी शादी करीब 3 साल पहले हुई थी. वह वर्तमान में बेरोजगार था और उसे पैसे के लिए अपनी बहनों पर निर्भर था. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि विजय सोमवार रात लगभग 11:29 बजे घटनास्थल पर पहुंचा था. रजाई के नीचे लेटने से पहले वह अलग-अलग स्थानों पर बैठा रहा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में अस्पताल के बाहर खड़ी कैब से मिली लाश, 16 दिसंबर से था लापता

घटनास्थल से गुजरते हुए देखे गए सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की गई. टीम ने जल्द संदिग्ध ई-रिक्शा की पहचान की और पाया कि शहजाद नाम का व्यक्ति इसे चला रहा था. शहजाद की उम्र 20 साल है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया. लगातार पुलिस की पूछताछ के दौरान वह कमजोर पड़ गया और अपना जुल्म कबूल कर लिया कि वह अपने 36 वर्षीय दोस्त ताहिर के साथ ई-रिक्शा में था. जब वे सीलमपुर चौक से सवारी को ले जा रहा था.

दोनों आरोपियों ने बताया कि सवारी ले जाते समय वेलकम के जनता फ्लैट की ओर से गुजरते हुए उन्होंने कम्युनिटी हॉल के पास सर्विस लेन पर ई-रिक्शा रोका. और चाकू दिखाकर यात्री से उसका मोबाइल फोन और 400 रुपये लूट लिए. जब सवारी ने लूट का विरोध किया तो दोनों ने उसकी छाती और गर्दन पर वार किया और ई रिक्शा से धक्का देकर रास्ते में फेंक कर आ गए. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड, खून से सने कपड़े और अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, कंबल में लिपटा हुआ मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details