दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिमारपुर थाना पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार - उत्तरी जिले के डीसीपी

उत्तरी-जिले (north delhi) की तिमारपुर थाना पुलिस (Timarpur police) टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार (arrested two thieves) किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

arrested two thieves in north delhi
तिमारपुर थाना पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2021, 10:04 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी-जिले (north delhi) की तिमारपुर थाना पुलिस टीम (Timarpur police) ने दो चोरों को गिरफ्तार (arrested two thieves) किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. दोनों ही दिहाड़ी मजदूर (Day laborer) हैं और नशे के आदि हैं.

ये भी पढ़ें-delhi vaccination: 45+ के लिए मिली 1.09 लाख डोज, 18+ के लिए किल्लत बरकरार

चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

उत्तरी जिले के डीसीपी (north district dcp) ने बताया कि शिकायतकर्ता अक्षय कुमार ने बताया कि वह गांधी विहार (gandhi vihar) इलाके में दुकान चलाते हैं, जो फिलहाल लॉकडाउन की वजह से बंद है. उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान को तोड़कर चोरी की गई है. इसमें दो कमर्शियल इंडेन गैस सिलेंडर, चार स्टील की कुर्सियां, एक पानी की मोटर और एक स्टील का काउंटर व कुछ अन्य सामान है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से सामान बरामद कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान नंदकिशोर 45 वर्ष , प्रशांत उर्फ छोटू उम्र 35 वर्ष है. दोनों ही गांधी विहार झुग्गी इलाके के रहने वाले हैं.

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते काम नहीं होने की वजह से परेशान थे और नशे के आदी हैं. इसके बाद उन्होंने चोरी का काम शुरू कर दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, पुलिस टीम ने जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details