नई दिल्ली: देश में चल रहे 21 दिनों के लाकॅडाउन की वजह से राजधानी दिल्ली के मीरा बाग के क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का भली-भांति तरीके से पालन हो रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
लॉकडाउन के नियमों का भली-भांति तरीके से पालन आवश्यक सामान पर्याप्त मात्रा में मौजूद है और दवाइयों की भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. लोगों का किसी बात की दिक्कत नहीं हो रही. जनता का कहना है की कोरोना को रोकने के लिए अगर लॉकडाउन बढ़ाना आवश्यक हो तो बढ़ाया जाए.
लॉकडाउन के नियमों का हो रहा पालन
महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस से इन दिनों पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. वहीं तमाम सिविक एजेंसियों समेत सरकारें भी इस बीमारी को जड़ से खत्म करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक के लिए दिल्ली के मीरा बाग क्षेत्र का दौरा किया और दौरे के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि मीरा बाग क्षेत्र के अंदर भली-भांति तरीके से लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन हो रहा है.
सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान
जरूरी सामान के लिए इक्का-दुक्का लोग जो अभी भी घरों से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन जितनी भी दुकानें क्षेत्र के अंदर खुली पाई गई, चाहे वह दवाइयों की हो या फिर किराना स्टोर की उन सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा था.
आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं
दवाइयों की दुकान से दवाई खरीदने आये कुछ लोगों ने भी ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. सभी वस्तुएं आराम से मिल रही है.
साथ ही दवाइयां भी उन सभी लोगों को आराम से मिल रही हैं. किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए लॉकडाउन और आगे बढ़ाने की जरूरत हो तो इसे बढ़ाया जाना चाहिए.
नियमों का भली-भांति से पालन
अगर देखा जाए तो मीरा बाग के क्षेत्र में लॉकडाउन के सभी नियमों का भली-भांति तरीके से पालन हो रहा है. दवाइयों की दुकानों समेत कुछ किराना स्टोर्स क्षेत्र में खुले. सभी दुकानों पर विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है.