दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आदर्श नगरः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से चल रहा था विवाद - आदर्श नगर इलाके में एक महिला का शव

उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव बाथरूम में मिला और उसके सीने में गोली लगी हुई थी. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है जबकि मृतका के परिवारवालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. (Suspicious death of woman due to shooting with pistol)

(Suspicious death of woman due to shooting with pistol)
(Suspicious death of woman due to shooting with pistol)

By

Published : Jan 7, 2023, 5:51 PM IST

आदर्श नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक महिला का शव घर के अंदर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि महिला की गोली लगने से मौत हुई है. महिला के घर में ही लाइसेंसी पिस्टल थी, जिससे उसको गोली लगी है. दरअसल सोनू उर्फ आरती नाम की महिला की शादी बंटी उर्फ विनोद नाम के एक सब्जी कारोबारी से हुई थी. महिला के पति बंटी का आजादपुर मंडी में सब्जी का कारोबार है. (Suspicious death of woman due to shooting with pistol)

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था और शनिवार को महिला का शव घर के अंदर ही पाया गया. महिला को गोली लगी थी. जिले की डीसीपी द्वारा जानकारी दी गई कि पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पति विनोद अपने कमरे में चला गया और कुछ ही देर बाद बाथरूम से गोली चलने की आवाज आई. घर में मौजूद बच्चों ने किसी तरीके से दरवाजा तोड़ा और देखा कि अंदर आरती मृत पड़ी हुई है और उसके सीने में गोली लगी है. पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है.

सब्जी कारोबारी विनोद और आरती (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ेंः एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का मामलाः आरोपी शंकर मिश्रा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

विनोद के तीन बच्चे हैं. इस कारण सभी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. आरती के परिवार वालों का कहना है कि विनोद ने ही आरती को गोली मारी है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, हरियाणा के मेवात से आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details