नई दिल्लीः महेंद्रा पार्क पुलिस ने गाना बजाने को लेकर मंगलवार को हुई हत्या में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में एक महिला समेत कुल छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. भडोला गांव में तेज आवाज में संगीत बजाने का विरोध करने पर पड़ोसी परिवार ने तीन भाईयों पर हमला कर दिया था.
गाना बजाने से मना करने पर हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार
गाना बजाने को लेकर विवाद के बाद हत्या मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. महेंद्रा पार्क पुलिस ने चार शख्स को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
इस घटना में सुशील नाम के युवक की मौत हो गई थी, जबकि सुनील एवं अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन सत्तार के दो बेटे चांद एवं वसीम फरार चल रहे थे. जिनको पुलिस में गिरफ्तार कर लिया.
वहीं परिवार के लोग लगातार आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. सभी आरोपी एक ही परिवार से हैं. मामले में दो अलग समुदाय होने की वजह से इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.