नई दिल्ली:पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने स्कूल निर्माण में देरी को लेकर इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. रोहिणी सेक्टर-6 में बन रहे नए स्कूल के निर्माण में देरी पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की है. आतिशी का कहना स्कूलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी ऐसा करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.
आतिशी रोहिणी सेक्टर-6 में दिल्ली सरकार के स्कूल में बन रहे नए बिल्डिंग दो देखने पहुंची. जहां बिल्डिंग का निर्माण कार्य काफी पीछे चल रहा है. टॉयलेट ब्लॉक में टाइलिंग, सेनिटरी फिटिंग और अन्य फर्निशिंग वर्क अब तक पूरा नहीं हुआ है. नए ब्लॉक के क्लास रूम में इलेक्ट्रिसिटी फिटिंग का भी काम नहीं हुआ है. कुछ कुछ कमरों में फ्लोरिंग नहीं हुई है. पत्थरों में दरारे आई हुई है. साफ सफाई का काम भी पूरी तरह से नहीं हुआ है. जिसको देखकर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने निर्देश दिए कि काम में लापरवाही और ढिलाई बरतने वाले सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.