दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी ने स्कूल निर्माण में देरी पर इंजीनियरों को दिया कारण बताओ नोटिस

शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी स्थित एमसीडी स्कूल का दौरा कर मिशन बुनियाद की क्लासेज का निरीक्षण किया. साथ ही शिक्षकों और बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया. इसके अलावा आतिशी ने स्कूल निर्माण में देरी को लेकर इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

delhi news
स्कूल निर्माण में देरी

By

Published : May 18, 2023, 8:04 PM IST

नई दिल्ली:पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने स्कूल निर्माण में देरी को लेकर इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. रोहिणी सेक्टर-6 में बन रहे नए स्कूल के निर्माण में देरी पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की है. आतिशी का कहना स्कूलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी ऐसा करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.

आतिशी रोहिणी सेक्टर-6 में दिल्ली सरकार के स्कूल में बन रहे नए बिल्डिंग दो देखने पहुंची. जहां बिल्डिंग का निर्माण कार्य काफी पीछे चल रहा है. टॉयलेट ब्लॉक में टाइलिंग, सेनिटरी फिटिंग और अन्य फर्निशिंग वर्क अब तक पूरा नहीं हुआ है. नए ब्लॉक के क्लास रूम में इलेक्ट्रिसिटी फिटिंग का भी काम नहीं हुआ है. कुछ कुछ कमरों में फ्लोरिंग नहीं हुई है. पत्थरों में दरारे आई हुई है. साफ सफाई का काम भी पूरी तरह से नहीं हुआ है. जिसको देखकर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने निर्देश दिए कि काम में लापरवाही और ढिलाई बरतने वाले सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

f

शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी स्थित एमसीडी स्कूल का दौरा किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मिशन बुनियाद की क्लासेज का निरीक्षण किया व शिक्षकों और बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने निर्देश दिए कि हर बच्चे के सीखने की गति की मॉनिटरिंग की जाए और उनकी सीखने की जरूरत के अनुसार उन्हें लर्निंग दी जाए.

ये भी पढ़ें:दिल्ली BJP कार्यकारिणी की बैठक शुरू, आगामी लोकसभा चुनाव और MCD में हार को लेकर अहम चर्चा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि एमसीडी स्कूलों में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. बदलाव की इस शुरुआत के साथ अब एमसीडी के स्कूलों में सीखने का शानदार माहौल तैयार किया जा रहा है. भाजपा के 15 सालों के शासन में एमसीडी स्कूलों में पढ़ाई की बदहाली रही, शिक्षकों को उपेक्षा की गई. भाजपा शासन में हमेशा ये माना गया कि यहां आने वाले बच्चे गरीब घरों से आते हैं तो उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है, लेकिन अब ये परिदृश्य बदल चुका है. अब एमसीडी में हमारी सरकार आने के बाद शिक्षकों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उसके साथ एमसीडी स्कूलों में पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल तैयार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details