दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रधान महेंद्र यादव छात्रवृति योजना के तहत 10 छात्रों को मिला 31 हजार का वार्षिक सहयोग राशि - Pradhan Mahendra Yadav Scholarship Scheme

दिल्ली के माता सुखदेवी स्कूल नंगली पूना में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए Nation First Foundation की ओर से प्रधान महेंद्र यादव छात्रवृति योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को सम्मानित किया.

SCHOLARSHIP PROGRAM
छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप

By

Published : Aug 22, 2022, 9:49 AM IST

नई दिल्ली: सपने आपके प्रयास हमारा अभियान के तहत प्रधान महेंद्र यादव छात्रवृत्ति योजना (Pradhan Mahendra Yadav Scholarship Scheme) के तहत पिछले 10 सालों से होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है. जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मोटरसाइकिल, स्कूटी, लैपटॉप, टैबलेट, साइकिल और अन्य पठन सामग्री देकर सम्मानित किया जाता है.

नेशन फर्स्ट फाउंडेशन (Nation First Foundation) के संस्थापक देवेंद्र यादव द्वारा प्रधान महेंद्र यादव छात्रवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन माता सुखदेवी स्कूल नंगली पूना में किया गया. इसमें सरकारी स्कूल के 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों को चयनित कर मोटरसाइकिल, स्कूटी, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाईल, किताब और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया. विशेष 10 बच्चों को छात्रवृत्ति योजना के तहत 31 हजार रुपये वार्षिक सहयोग राशि दिया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए. पूर्व में छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने वाले कई बच्चों को सीए, एमबीबीएस, डीटीयू की पढ़ाई जैसे विभिन्न संस्थानों में प्रवेश मिला और उनके सपने की उड़ान को पंख मिला.

छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप

पिछले 10 वर्षों से इस योजना से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं. पूर्व में जिन बच्चों को छात्रवृत्ति, मोटरसाइकिल, स्कूटी, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाईल, मिला है उन बच्चों में से कई ने अपने सपने को साकार होते देखा और कार्यक्रम में अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. नेशन फर्स्ट फाउंडेशन (Nation First Foundation) के संस्थापक देवेंद्र यादव बताते है कि जिन 10 बच्चों को इस वर्ष 31 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी गई है, उसमें 10 अलग-अलग व्यक्तियों ने इस योजना से प्रेरित होकर अपने पिता के नाम से छात्रवृत्ति योजना में अपना-अपना सहयोग दिया है जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं.

नेशन फर्स्ट फाउंडेशन (Nation First Foundation) कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी कार्य कर रहा है जिसमे छात्रवृत्ति योजना, चौधरी न्यादर सिंह खेल कूद प्रतियोगिता, तीर्थ यात्रा, बुजुर्गों का सम्मान, खत्ता हटाओ अभियान, मिशन नो पेन, सामुहिक विवाह जैसे तमाम मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details