नई दिल्ली : सदर बाजार थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान सुल्तान के रूप में की गई है. वह बवाना के रहने वाला है. आरोपी इलाके का घोषित बैड कैरेक्टर है. बीते साल सितंबर महीने में आरोपी जेल से छुटकर बाहर आया था. उन पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस टीम की तरफ से 'ईयर एंड आई' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस अपराधिक लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. साथ ही उन लोगों की भी पहचान की जा रही है, जो इलाके में बीते पांच सालों से सक्रिय हैं और आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने 'ईयर एंड आई' अभियान के तहत सुल्तान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर दिल्ली के करीब आधा दर्जन थानों में स्नैचिंग ओर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज है.
ये भी पढ़ें :Woman Died Due to Fire: दिल्ली में लिव-इन पार्टनर बना हैवान, तारपीन का तेल डालकर महिला को लगाई आग