दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Snatching Case in Delhi: सदर बाजार पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, लूटपाट के 15 आपराधिक मामले हैं दर्ज - पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार

दिल्ली की सदर बाजार पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसपर अलग-अलग थानों में करबी 15 आपराधिक मामले दर्ज है. बीते साल सितंबर में आरोपी जेल से बाहर आया था.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Feb 21, 2023, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : सदर बाजार थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान सुल्तान के रूप में की गई है. वह बवाना के रहने वाला है. आरोपी इलाके का घोषित बैड कैरेक्टर है. बीते साल सितंबर महीने में आरोपी जेल से छुटकर बाहर आया था. उन पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस टीम की तरफ से 'ईयर एंड आई' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस अपराधिक लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. साथ ही उन लोगों की भी पहचान की जा रही है, जो इलाके में बीते पांच सालों से सक्रिय हैं और आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने 'ईयर एंड आई' अभियान के तहत सुल्तान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर दिल्ली के करीब आधा दर्जन थानों में स्नैचिंग ओर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें :Woman Died Due to Fire: दिल्ली में लिव-इन पार्टनर बना हैवान, तारपीन का तेल डालकर महिला को लगाई आग

पूछताछ में आरोपी सुल्तान ने बताया कि उसने अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए वाहिद नाम के शख्स से 500 रुपये में चाकू खरीदा था. इससे वह सड़क से जा रहे लोगों के साथ स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. उस पर दिल्ली के सदर बाजार, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नरेला व पहाड़गंज थाना में 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इससे पहले सदर बाजार थाना पुलिस ने ऑपरेशन विगत के तहत एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की संलिप्ता डेढ़ दर्जन आपराधिक वारदातों में रही है. उस पर आर्म्स एक्ट के मामले भी दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :Acid attack in odisha: सौतन पर एसिड अटैक, दो बच्चों समेत चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details