नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के पलासिया से अपना रोड शो शुरू किया. दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के लिए किए जा रहे इस रोड शो में काफी भीड़ देखी जा रही है. साथ ही थप्पड़कांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है.
उत्तरी पश्चिमी, उत्तरी पूर्वी और चांदनी चौक लोकसभा सीटों के लिए ये रोड शो जारी है. ये शो भलस्वा जहांगीरपुरी आदर्श नगर के इलाकों में पहुंचा, जहां लोगों का समर्थन देखने को मिल रहा है. दिल्ली पुलिस की गाड़ियां सीएम को हर तरफ से घेरे हुए हैं साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
तीन लोकसभा सीटों के लिए किया जा रहा है रोड शो बता दें कि शनिवार को अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो में हिस्सा ले रहे थे. तभी लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़ कर उन्हें थप्पड़ मार दिया था.
'पार्टी से नाराज था आरोपी'
दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि थप्पड़ मारने वाला आरोपी सुरेश (33) नाम का युवक है. सुरेश कबाड़ी का काम करता है और वो आप पार्टी का समर्थक है. दिल्ली पुलिस के एपीआरओ अनिल मित्तल ने बताया कि डीसीपी स्तर की जांच के आदेश दे दिये गए हैं. पुलिस ने बताया कि हमलावर सुरेश के अनुसार वो पार्टी के नेताओं के व्यवहार से परेशान था और इस बात से नाराज था कि पार्टी ने सेनाओं पर अविश्वास जताया है.