दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी - delhi vidhan sabha chunav

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां मैदान में है. साथ ही कुछ छोटी पार्टियां भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. बुराड़ी इलाके में राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के लोग इकट्ठा हुए और दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

Delhi assembly Election 2020
राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी

By

Published : Dec 23, 2019, 2:36 PM IST

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली का माहौल काफी गर्म है. दिल्ली की सभी छोटी-बड़ी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में खड़ी है. बुराड़ी इलाके में भी राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता, नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष एक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए.

पार्टी ने किया ऐलान

सभी 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बुराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया. साथ ही 10 प्रत्याशियों को बुलाकर मंच पर सम्मानित भी किया. फिलहाल दिल्ली की 32 विधानसभा सीटों पर तो राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित भी कर चुकी है.

'जनता के लिए करेंगी पार्टी काम'
तिमारपुर विधानसभा से घोषित प्रत्याशी प्रदीप गिरी का कहना है कि बड़ी पार्टी जिन मुद्दों को आधार बनाकर जनता के जज्बातों से खेलती आई हैं. हमारी पार्टी जनता के उन मुद्दों को पूरा करेगी. बड़ी पार्टियां अब तक उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है. बड़ी पार्टियां केवल काम को लेकर राजनीति करती है. जबकि ये पार्टी केवल जनता का काम ही करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details