नई दिल्ली:दिल्ली में बारिश की शुरुआतहोते ही जलजमाव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. ताजा मामला उत्तर दिल्ली से सामने आया है. यहां बुराड़ी की लाइफ लाइन कही जाने वाले मुख्य मार्ग बारिश के पानी के चलते ठप हो गया. सड़क पर जबरदस्त वाटर लॉगिंग हुई है. इसकी वजह से गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है. लोग बेहद परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के बाद से इसी तरीके के हालात बन जाते हैं.
आज रविवार को बुराड़ी की मुख्य सड़क पर कौशिक एनक्लेव, बुराड़ी हॉस्पिटल के सामने बहुत ज्यादा वाटर लॉगिंग है. इतना जलभराव है कि छोटे व्हीकल तो मुख्य सड़क पर चलते ही बंद हो जा रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से व्हीकल रुक-रुक कर चलने को मजबूर है. पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते पूरी दिल्ली की सड़क पर ऐसे ही हालात बने हुए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूल से बच्चों को लेने के लिए जो बसें आती थी उन्होंने जलभराव के कारण इस क्षेत्र में आना बंद कर दिया.