नई दिल्ली: राजधानी के प्रसाद नगर इलाके में एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने की कोशिश की गई है. युवती ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई और भाग कर पास की पुलिस पिकेट को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मुखर्जी नगर थाने में लूट, छेड़छाड़ और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ऑटो में बदमाशों ने की दुष्कर्म की कोशिश
ऑटो सवार बदमाशों ने प्रसाद नगर इलाके से एक युवती का अपहरण कर पहले लूटपाट की, फिर दुष्कर्म करने की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए पीड़िता ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. जिसकी वजह से वो घायल हो गई. पीड़िता एक अस्पताल में नर्स का काम करती है.
20 साल की पीड़िता मंगलवार रात करीब दस बजे अस्पताल से बाहर घर जाने के लिए निकली थी. पीड़िता को ऑटो में 2 लोग बैठे मिले. वो लोग कश्मीरी गेट जाने की बात कह रहे थे. इसके बाद पीड़िता भी ऑटो में बैठ गई.