नई दिल्ली: अशोक विहार थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर इलाके में हुई 30 लाख रुपये की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के गहने और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.
24 घंटे में 30 लाख की चोरी का खुलासा
अशोक विहार पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर घर में चोरी की वारदात को सुलझाते हुए एक महिला समेत दो नौकरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 30 लाख रुपये के गहने, नगदी एवं अन्य सामान भी बरामद किया गया है. अशोक विहार फेज वन में रहने वाले विनायक खुराना ने रविवार को पुलिस को चोरी की सूचना दी थी कि उनके घर से करीब 30 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर एसआई योगेश शर्मा की टीम गठित की गई.
ये भी पढ़ें-सरिता विहार: ब्लैक फंगस दवा ब्लैकमेल करने वाला इंजीनियरिंग का छात्र दो भाइयों समेत गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि घर में काम करने वाले दो लोगों के अलावा किसी का आना-जाना नहीं हुआ था. पुलिस को इन दोनों पर ही शक हुआ और आखिरकार इन लोगों से पूछताछ की गई. शुरुआती दौर में इन दोनों ने पुलिस को गुमराह कर दिया और खुद को बेगुनाह बताते रहे. इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें यह साफ दिखाई दिया कि घर में इन दोनों के अलावा किसी ने भी आना जाना नहीं किया. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने जब दोनों से अलग-अलग सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें-शाहदरा: ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर CNG सिलेंडर बेचने वाला गिरफ्तार
महिला ने ससुराल में छिपाया था सामान
पूछताछ के दौरान महिला आरोपी रागिनी ने खुलासा किया कि उसने चोरी करने के बाद सारा सामान अपने ससुराल में छिपाया है. पुलिस ने एक टीम के साथ रागिनी को उसके ससुराल भेजा और वहां से उसी की निशानदेही पर चोरी किया हुआ सारा सामान भी बरामद कर लिया. अब पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.